G-20 के मौके पर इस महिला कलाकार ने दिया चंद्रयान-3 को मधुबनी रूप!
Sep 10, 2023, 20:19 PM IST
Madhubani painting in G20 Summit: G-20 की खूबसूरती में चार चांद लगाने देश के अलग-अलग इलाकों से कलाकारों को भी बुलाया गया है. वह तमाम कलाकार इस देश की सभ्यता और संस्कृति को विदेशी मेहमानों के सामने पेश कर रहे हैं. इन्हीं कलाकारों में एक महिला मधुबनी पेंटिंग कलाकार शांति देवी ने G-20 के इस मंच पर चंद्रयान-3 की पेटिंग को मधुबनी रूप दिया है. इस पेंटिंग में चंद्रयान-3 के अलावा पीएम मोदी और महिला वैज्ञानिक नजर आ रही है. देखें वीडियो