Madhya Pradesh: 22 साल से कर रही है बहन का इंतेजार, पुलिस ने नहीं ढूंढा, तो थाने में बना लिया ढेरा!
Jun 11, 2023, 09:23 AM IST
Madhya Pradesh: मुरैना में इन दिनों एक महिला अपनी बड़ी बहन की तलाश में सिविल लाइन थाने में डेरा डाले हुई है. विमला नाम की यह महिला बैतूल जिले की रहने वाली है. बैतूल पुलिस के साथ विमला मुरैना पहुंची, और अपनी बहन की तलाश कर रही है, लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि विमला अपनी बड़ी बहन शर्मिला की तलाश एक-दो दिन से नहीं बल्कि पिछले 22 साल से कर रही हैं. 22 साल से विमला की बहन शर्मिला लापता है. 22 साल से विमला अपनी बहन को खोजते खोजते परेशान हो गई है लेकिन विमला कि यह खोज 22 साल बाद भी जारी है. दरअसल बैतूल जिले के मुलताई की रहने वाली विमला की बड़ी बहन शर्मिला की शादी साल 2001 में मुरैना के मुकेश यादव से हुई थी. शर्मिला की विदाई कर दी गई तो शर्मिला ससुराल आ गई लेकिन इसके बाद शर्मिला कभी वापस अपने मायके नहीं पहुंची. जब विमला और उसके परिजनों ने शर्मिला से मिलने की इच्छा जताई तो ससुराल वालों ने यह कह कर टाल दिया कि शर्मिला अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही है. वक्त बीतता गया और शर्मिला के घरवालों की बेचैनी बढ़ती गई. शर्मिला की छोटी बहन विमला ने अपनी बहन से मिलने की जिद पकड़ ली तो ससुराल वालों ने विमला को उसकी बहन शर्मिला से नहीं मिलने दिया.