फिल्मी अंदाज में Excise Department ने की 1.30 करोड़ रुपये की बीयर को तबाह, सड़क पर कई किमी तक फैली बीयर!
Sep 19, 2023, 14:59 PM IST
Excise Department Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक फिल्म सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, भले ही ये एक फिल्मी सीन लग रहा हो लेकिन ये हकीकत में हो रही एक कार्रवाई का वीडियो है. भोपाल के आबकारी विभाग ने 1.30 करोड़ रुपये की बीयर बुलडोजर चलाई. ये तमाम बीयर की बोतल अपने एक्सपायरी डेट को पार कर चुकी थी. आबकारी विभाग को काफी वक्त से एक्सपायरी डेट की बियर बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद विभाग ने 6 महीने पुरानी ब्रांडेड विदेशी बीयर को अपने कब्जे मे लेकर बुलडोजर चला दिया.