Video: भाजपा नेता के लिए पोस्टर पर दिखी इब्राहिम की मोहब्बत, इतने समय के लिए कर दिया होटल फ्री!
Dec 02, 2023, 11:05 AM IST
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के सामने आने के बाद जहां सियासी चाय उबाल मार रही हैं. वहीं सूबे के दमोह में चाय के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. यहां मतगणना यानी काउंटिंग के दिन तीन दिसंबर को एक जगह चाय मुफ्त में मिलेगी. ये ऐलान भाजपा के जयंत मलैया की जीत के लिए एक मुस्लिम चाय वाले ने किया है. दमोह के चमन चौक पर फेमस इब्राहिम चाय वाले ने ये ऐलान किया है. इस चाय की गुमठी में बकायदा पोस्टर लगाकर लोगों से कहा गया है कि वो काउंटिंग के दिन टी- शॉप पर आये और मुफ्त में चाय पियें.