Video: अपने ही पैसे के लिए सुबह से शाम तक परेशान है किसान, तमाम बैंक हुई पैसे देने में नाकाम!
Jan 07, 2024, 06:12 AM IST
Madhya Pradesh Farmers: जांजगीर चांपा जिले में किसान इन दिनों अपने ही पैसे के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं. सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बावजूद किसानों को पैसे नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से किसानों का गुस्सा फूट रहा है. दरअसल जांजगीर-चांपा जिले में किसानों ने धान बेच दिया है. उसी के पैसों के लिए वे इन दिनों जिला सहकारी बैंक के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन दिन भर लाइन लगने के बाद भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. किसानों ने बताया कि हम कई दिनों से आ रहे हैं. फिर भी जमा पर्ची को देना जल्द ही बंद कर दिया जाता है. बैंक वाले कहते हैं कि पैसे ही नहीं है तो कहां से दें. ऐसे में हम कहां जाएं. उन्होंने बताया कि रोज ऐसा ही होता है इसीलिए कई किसानों का गुस्सा फूट रहा है.