Video: आया था खरीदार बनकर, लेकिन मौके देख फरार हुआ अंगूठी से भरा बॉक्स लेकर!
Aug 13, 2023, 10:50 AM IST
Madhya Pradesh Crime: मध्यप्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले दिन व दिन बुलंद होते जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में, जहां एक चोर खरीदार बनकर ज्वेलर्स शॉप में जाता है लेकिन कुछ देर बाद मौके देखते ही सोने की अंगूठी से भरा बॉक्स लेकर, घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस वीडियो के आधार पर चोर की पहचान कर रही है.