Madhya Pradesh: हिंदू-मुस्लिम एकता देख हैरान हुई शहडोल की एसपी, खुद ही उतार लिए मंदिर-मस्जिद के लाउडस्पीकर्स!

Dec 19, 2023, 22:40 PM IST

Madhya Pradesh Laudspeaker: मध्य प्रदेश सरकार का धार्मिक स्थलों से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर हटाने का आदेश जारी होते ही शहडोल में असर दिखने लगा है.जिले से कुल 108 लाउडस्पीकर्स निकाले गए हैं. उनमें जिला मुख्यालय के कोतवली क्षेत्र, सोहगपुर थाना क्षेत्र, सिंहपुर से गोहपारू, बुढार, अमलाई, जैतपुर, धनपुरी, खैरहा, ब्यौहारी, जयसिहनगर, सीधी थाना क्षेत्र, देवलोन्द थाना क्षेत्र, शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने हाल ही में आदेश दिए थे कि कहीं भी लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा, इसके बाद से ही जिले के मंदिर मस्ज़िद में लगे लाउडस्पीकर निकाले गए. इस काम में इलाके के हिंदू-मुस्लिम समुदाय ने भी पूरा साथ दिया और अपने-अपने धार्मिक स्थलों से खुद ही लाउडस्पीकर्स हटा लिए. इस काम को देख इलाके की एसपी भी काफी हैरान और खुश नजर आईं. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link