Video: दहेज के लिए गर्भवती महिला के साथ ऐसी हैवानियत देख, पुलिस वाले का भी कांप गया रूह!
Sep 10, 2023, 20:28 PM IST
Crime in Neemuch: मध्यप्रदेश के किरपुरा गांव से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. किरपुरा गांव का एक शख्स दहेज की लालच में इतना अंधा हो गया कि उसे ना अपनी पत्नी दिखी और ना ही उसके पेट पर पल रहा उसका बच्चा. उस शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को दहेज के लिए रस्सी से बांधकर कुएं में डाल दिया. महिला रोती रही, गिड़गिड़ाती रही मगर उसे तरस नहीं आया. सोशल मीडिया पर जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूटा और पुलिस ने मामले की जांच करके शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.