Bear Attack: पन्ना में बढ़ रहा भालू का आतंक, बकरी चराने वाले पर किया पीछे से हमला, हुआ ऐसा हाल!
Sep 16, 2023, 16:35 PM IST
Madhya Pradesh: पन्ना जिले में भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. लोगों पर जानलेवा हमले की खबरें हमेशा आती रहती हैं. 48 साल के हरकेश सिंह अपनी बकरियां चराने के लिए जंगल गए हुए थे. तभी उस पर झाड़ियों के पीछे घात लगाए बैठे दो भालुओं ने हमला कर दिया. किसी तरह चरवाहे ने अपनी जान बचाई और घर पहुंचा, जिसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा लेकर पहुंचे. उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया. घटना में चरवाहे के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोटें आईं है. परिजनों ने बताया कि हमला इतना जबरदस्त था कि चरवाहे के सिर की पूरी चमड़ी निकल गई.