Video: चार माह के बच्चे को दूध पिलाना पड़ा मां को भारी, सिर्फ इतनी छोटी से भूल ने बनाया इंसान को जानवर!
Sep 01, 2023, 18:50 PM IST
Sagar Mahila Pitai: मध्यप्रदेश के सागर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. दरअसल ये महिला अपने चार महीने के बच्चे के लिए दूकान से दूध लेती है, और अपने बच्चे को पिलाने चली जाती है. उस महिला की गलती बस इतनी सी थी कि उसने दूकानवाले को पैसे देना भूल गई. उसकी इस गलती के लिए दूकानवालों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी महिला की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.