Madhya Pradesh: गांव वालों को मिला तेंदुआ का तीन शावक, मादा तेंदुए के इंतेजार में वन विभाग!
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के नंदना गांव के नजदीक गांव के लोगों को तेंदुआ का 3 शावक मिला है, जिससे पूरे गांव में हल्ला हो गया. गांव वालों ने तीनों शावकों को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है. वन विभाग के कर्मचारी मादा तेंदुआ का इंतेजार कर रहे हैं. लेकिन गांव वालों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं तेंदुआ को उसके बच्चे अपनी जगह पर नहीं मिले तो वह गुस्से में गांव वालों पर हमला ना कर दें, देखें वीडियो