शराब पीकर पहुंचा स्कूल और चटाई बिछाकर करने लगा नींद पूरी, मास्टर जी की करतूत हुई वायरल!
Madhya Pradesh Video: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और फिर स्कूल में ही चताई बिछाकर सो जाता है. स्कूल की बाकी टीचर्स उस शराबी टीचर से उठने को कहती है तो वह कहता है कि "मुझे 1 घंटा सोने दो. मैंने घर में बहुत काम किया है". जहां पर शराबी टीचर अपनी नींद पूरी कर रहा था, उसके ऊपर लिखा था 'कर्म ही पूजा' है. स्कूल के बाकी टीचर्स का आरोप है कि वह हमेशा शराब पीकर स्कूल आता है. शराब पीने को लेकर पहले भी उनका 6 महीने का वेतन रोका गया था.