30 साल की विधवा के प्यार में पागल 4 बुजुर्गों ने की 5वें बुजुर्ग की हत्या!
Nov 30, 2022, 13:01 PM IST
Nalanda Crime News: नालंदा से एक ख़बर सामने आ रही है, जिसमें प्यार के चक्कर में कत्ल को अंजाम दिया गया. इस कत्ल में शामिल सभी किरदारों की उम्र 30 साल से 75 साल के बीच है. हत्या की ये सनसनीखेज वारदात जितनी भयानक है. उसके पीछे छुपी साजिश का जब खुलासा हुआ तो ये कहानी उतनी ही खौफ़नाक निकली. इस वारदात ने हर किसी को सकते में डाल दिया. 18 अक्टूबर को बुजुर्ग तृपित शर्मा (75) की हत्या ईंट-पत्थर से कूंचकर कर दी गई थी. हत्यारे बुजुर्ग की लाश को नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के एक नव निर्मित मकान की टंकी में फेंककर फरार हो गए. जब पुलिस घटना की तफ़्तीश में जुटी तो कई खुलासे हुए और एक-एक कर सभी राज़ खुल गया. जब इसका खुलासा हुआ तो जांच में जुटी पुलिसकर्मी भी चौक गए. आरोपी महिला सहित इस वारदात में शामिल सभी 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी की माने तो इन पांचों ने मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया और इसकी मास्टरमाइंड और कोई नहीं इन्हीं पांचों में एक पिनू देवी (30) जिसने बुजुर्ग तृपित शर्मा (75) की मौत की साजिश रची थी.