भारत से गुजर रहा था महान एयर का प्लेन, बम की ख़बर से मचा हड़कंप!
Mahan Air: अफवाह जब ख़बर बन जाये, तो बतानी ज़रुरी हो जाती है. ऐसी ही एक अफवाह काफी देर तक ख़बरों की दुनिया में तैरती रही, और जिसको लेकर भारत समेत कई देशों में अलर्ट जारी करना पड़ा. दरअसल भारत के एयरस्पेस से गुज़र रहे ईरानी विमान में बम की ख़बर से हड़कंप मच गया, जिसको लेकर दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर से लेकर जोधपुर तक सरकार, एजेंसियों से लेकर इंडियन एयरफोर्स तक अलर्ट पर रहे. ये प्लेन करीब दो घंटे भारतीय स्पेस में रहा. ईरान से उड़ा यह विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था.महान एयर की यह फ्लाइट (W581) ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू तक थी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानि (ATC) को 'महान एयर' की फ्लाइट में बम का इनपुट सुबह 9:20 बजे लाहौर ATC से मिला था, जिसके बाद दिल्ली ATC ने पायलट्स को इसकी जानकारी दी. साथ ही विमान को जयपुर और फिर चंडीगढ़ में उतरने का भी ऑप्शन दिया गया, लेकिन पायलट्स ने लैंडिंग से इनकार कर दिया, और दिल्ली में लैंडिंग की इजाज़त मांगी, जिससे दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल इनकार कर दिया. हालांकि बम की जानकारी मिलते ही, विमान की निगरानी के लिए एयरफोर्स के सुखोई फाइटर जेट लगाए गए. इन फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी और पीछा करते हुए उस विमान को भारतीय सीमा से बाहर छोड़ आए. कुछ देर बाद ईरानी एजेंसियों ने प्लेन में बम की बात को नकार दिया। इसके बाद विमान को चीन की ओर उड़ान जारी रखने की अनुमति दी गई. ईरान से लेकर हिन्दुस्तान और चीन तक अफरातफरी मचाने वाले ईरान के विमान W581 ने आखिरकार, अपने गंतव्य ग्वांग्झू में सुरक्षित लैंड कर लिया है. इसी के साथ ईरान, पाकिस्तान, हिन्दुस्तान और चीन की सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली.