सलमान खान से मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई पर महाराष्ट्र के सीएम का बड़ा बयान!
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि "मैंने सलमान खान से मुलाकात की है और मैंने उनसे कहा है कि पूरी सरकार उनके साथ है. कल दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है, जो भी इसमें शामिल है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ये महाराष्ट्र है. यहां अब कोई अंडरवर्ल्ड या बिश्नोई की नहीं चलेगी."