Gadchiroli AI: महाराष्ट्र के इन स्कूलों में मशीन करेंगे बच्चों के खाने की गुणवत्ता टेस्ट, अब नहीं रहेगा कोई बच्चा कुपोषित!
Apr 23, 2023, 18:45 PM IST
Nutrition Assesment With AI Machine: महाराष्ट्र के एटापल्ली के टोडसा आश्रम स्कूल ने कुछ वक्त पहले ही गढ़चिरौली के आदिवासी बच्चों के पोषण स्तर को ठीक करने के लिए एक AI-आधारित मशीन स्कूलों में लगाया है. इस मशीन की बात करें तो ये खाने की प्लेट के साथ बच्चे की तस्वीर लेती है और फिर कुछ देर में ये जांच कर लेती है कि बच्चे की भोजन की गुणवत्ता अच्छी है या नहीं, सूत्रों की माने तो सरकार ने फिलहाल 8 स्कूलों में इस तरह की सुविधा शुरू करने जा रही है. देखें वीडियो