Maharashtra: PMLA कोर्ट से NCP नेता को बड़ी राहत, जमानती शर्तों के साथ देशमुख कर सकते हैं सफर!
Apr 25, 2023, 19:49 PM IST
Maharashtra Anil Deshmukh: राकांपा नेता व राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को महाराष्ट्र की एक विशेष अदालत ने राहत दी है. अदालत ने उसे एक विशेष समय के लिए मुंबई से बाहर कहीं भी जाने की अनुमति दी है. इसके साथ कोर्ट ने कहा है कि सफर करने का अधिकार इंसान का हक है. देशमुख पहले से जमानत पर है. आपको बता दें कि 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है देशमुख पर