Maharashtra Politics: मीटिंग से पहले अजित पवार को बड़ा झटका, MLA किरण लहामटे ने शरद पवार को दिया समर्थन
Jul 05, 2023, 13:07 PM IST
Maharashtra Politics: शरद पवार और अजित पवार के शक्ति प्रदर्शन से पहले अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. अजित पवार के समर्थन में आने वाले विधायकों ने शरद पवार को समर्थन दिया है. इनमें एमएलए किरण लहामटे शामिल हैं. देखें रिपोर्ट