Headlines: क्या है दल- बदल कानून जिसका फायदा उठाने की सोच रहे एकनाथ शिंदे !
Jun 28, 2022, 17:59 PM IST
maharashtra politics: What is the anti-defection law, which Eknath Shinde is thinking of taking advantage of पिछले कुछ वक्त से महाराष्ट्र की राजनीति में एक अलग तरह की उथल पुथल देखने को मिल रही है. महाविकास अघाड़ी के प्रमुख उद्धव ठाकरे काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं. शिवसेना के 55 में से 39 विधायक बाग़ी हो गए हैं. और सभी बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गोवाहाटी में बैठे हैं. एकनाथ शिंदे के पास दो- तिहाई विधायकों का समर्थन है. इस वजह से वह उद्धव ठाकरे से अलग होकर एक नई पार्टी बनाने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन वहीं दुसरी तरफ उद्धव ठाकरे सभी बागी विधायकों को निष्कासित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.लेकिन मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. लेकिन एक सवाल कि क्या यह मुमकिन है. कि दल बदल कर नई पार्टी बनाई जा सकें. ऐसे में एक बार फिर से लोगों के बीच दलबदल कानून को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. जिसके बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह दलबदल कानून क्या है, और इसकी जरूरत क्यों पड़ी