Video: सरपंच ने पंचायत समिति के सामने हवा में उड़ाए 2 लाख रुपए के नोट, जानें वजह
Apr 03, 2023, 12:45 PM IST
Sarpanch Blew 2 Lakh Rupee: महाराष्ट्र में एक सरपंच ने 2 लाख रुपए के नोटों को हवा में उड़ा दिए. अधिकारी के रिश्वत मांगने से सरपंच नाराज हो जाता है और 2 लाख रुपए हवा में उड़ा देता है. दरअसल महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के गेवराई पायगा गांव के सरपंच मंगेश सांबले कुआं बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी करवाने के लिए पहुंचा था, पर अधिकारी का प्रस्ताव मंजूरी करवाने के लिए 12% की मांग सुनकर सरपंच नाराज हो जाता है, जिसके बाद पंचायत समिति के सामने ही वह हवा में चिल्ला-चिल्ला कर 2 लाख रुपए उड़ा देता है. देखें वीडियो