शिवाजी महाराज का अपमान महाराष्ट्र बर्दास्त नहीं करेगा- संजय राऊत
Nov 20, 2022, 17:40 PM IST
Sanjay Raut News: शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र की मौजूदा शिंदे सरकार से इस्तीफे की मांग की है और राजपाल भगत सिंह कोशियारी को बर्खास्त करने का मुतालबा किया है. संजय राऊत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की नेशनल तर्जुमान सुधांशु चतुर्वेदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की शान में गुस्ताखी की है. संजय राऊत ने कहा कि बीजेपी तर्जुमान ने एक टीवी डिबेट में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से पाँच बार माफी मांगी है, जो शिवाजी महाराज का अपमान है. इसी तरह राज्यपाल ने भी ज्योतिबाई फुले का अपमान किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुतालबा किया कि अगर उन्हें महाराष्ट्र के स्वाभिमान की परवाह है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.