Mainpuri: पुलिस मेस का खाना देख आग-बबूला हुए एसपी साहब, पूछा `दाल में पानी है या पानी में दाल`
Aug 17, 2022, 14:06 PM IST
Police Mess Food: कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी पुलिस का एक सिपाही बीच सड़क पर हाथ में खाना लेकर रो रहा होता है और फरियाद लगाता है कि 12-12 घंटे काम करने के बाद हमें ऐसा खाना मिलता है. उस सिपाही का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. और शायद यहीम वजह है जो मैनपुरी के SP अचानक एक पुलिस मेस पहुंचते हैं और वहां के मेस का खाना चेक करते हैं लेकिन वहां का खाना देख एसपी साहब की भी आखें खुल जाती है,और फिर उनका गुस्सा फूटता है, वह मेस संचालक को बुलाकर खाने की क्वालिटी दिखाते हैं और संचालक से पूछते हैं कि यह दाल में पानी है या पानी में दाल.....