शराब के नशे में सांप को समझा महबूबा, करने लगा प्यार; फिर जो हुआ उसकी कल्पना नहीं करेंगे आप!
Sep 11, 2023, 21:14 PM IST
Uttar Pradesh News: यूपी के बहराइच(Bahraich)जिले में एक सनकी इंसान की करतूत का एक बड़ा हैरतअंगेज मामला सामने आया है.शराब के नशे में एक शख्स को कोबरा से मजाक करना भारी पड़ गया. वह शख्स सपेरे से कोबरा लेकर खेलने लगा और कहने लगा कि इसके दांत तुमने तोड़ दिए हैं. ये किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. सपेरे बार-बार मना कर रहा था, लेकिन उस शख्स को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. उसने कोबरा को इतना परेशान किया कि गुस्से में आकर कोबरा ने उस शख्स के हाथ में जोर से काट लिया, जिससे उसके हाथ से खून निकलने लगा. आनन-फानन में शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.