UPI Without Internet: बिना इंटरनेट के करें UPI के ज़रिए पेमेंट!
Sun, 09 Oct 2022-12:40 pm,
UPI Without Internet: RBI ने कुछ वक्त पहले UPI Lite लॉन्च किया था. सिर्फ इतना ही नहीं, आम जनता की सहुलत के लिए एक ऐसी खास सुविधा को भी शुरू किया गया था, जिसकी मदद से यूज़र बिना इंटरनेट के भी यूपीआई के ज़रिए पेमेंट कर सकते हैं. इस खास सुविधा का नाम है, UPI 123PAY. बता दें कि लोगों के बीच यूपीआई 123 पै और यूपीआई लाइट को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है तो इस वीडियो में आपका वहीं कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई लाइट सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है तो वहीं अगर कोई यूजर यूपीआई 123पे का इस्तेमाल करता है. तो इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूपीआई को शुरू करने के पीछे का मकसद कैश लेनदेन को कम करना था. UPI Payment के लिए तो स्मार्टफोन की जरूर पड़ती है लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जिनके पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है.