Viral Video: पतली कमरिया पर रील्स बनाना महिला पुलिस को पड़ा भारी, हुई सस्पेंड!
Dec 16, 2022, 15:16 PM IST
Patli Kamariya Mori: सोशल मीडिया पर एक रील्स बहुत ज्यादा ट्रेड कर रहा है, जिसका नाम है 'पतली कमरिया मोरी' आप में से ज्यादातर लोगों ने इस रील्स पर ठुमके भी लगाए होंगे लेकिन क्या हो अगर एक ठुमके की वजह से किसी की नौकरी चली जाए जीं हां मामला है राम जन्मभूमि Ayodhya की जहां राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात तीन महिला पुलिसकर्मियों ने इसी पतली कमरिया पर रील्स बनाया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया फिर क्या था, देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और SSP साहब तक पहुंच गया, उसके बाद SSP साहब ने तीनों के लिए लाइन हाजिर का फरमान जारी कर दिया SSP साहब ने साफ कहा है कि ड्यूटी करते वक्त अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी.