बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालने का तरीका है `मलाड मस्ती`
Nov 27, 2022, 18:36 PM IST
Mumbai News: आज की दुनिया में जब लोगों की नज़र में मनोरंजन का मात्र एक जरिया मोबाइल फोन रह गया है, ऐसे में मुम्बई में मलाड मस्ती के जरिए एक छोटी सी कोशिश की जा रही है, जिससे लोग मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर असली मस्ती का मजा ले सकें, मलाड मस्ती में आप पूरे परिवार के साथ एक बेहतर वक्त बिता सकते हैं. इस मुहिम के जरिए लोगों को एंटरटेनमेंट और अवेयरनेस दोनों मिलता है. इस मुहिम को चलाने का श्रेय MLA असलम शेख़ को जाता है, जिन्होंने इसकी शुरुआत की थी. इसमें उनका साथ देने बॉलीवुड के मशहूर कपल रितेश और जेनेलिया भी साथ दिखी...