Malaika Arora Video: पर्पल ब्रालेट में इस अंदाज़ से मलाइका ने किया रैंप वॉक
Apr 24, 2023, 23:23 PM IST
Malaika Arora Ramp Walk Video: मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मलाइका रैंप वॉक करती दिखाई दे रही हैं. पर्पल ब्रालेट, लॉन्ग स्कर्ट और प्रिंटेड श्रग में जैसी ही मलाइका रैंप पर आईं, सबकी सांसे थम गईं. रैंप वॉक के दौरान एक्ट्रेस ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया. मलाइका के फिगर को देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना नामुमकिन है.