Gym Outfit को लेकर ट्रोल हुईं Malaika, लोगों ने कहा `कच्छा बनियान पहनना फैशन नहीं`
Jun 20, 2023, 13:14 PM IST
Malaika Arora Spotted: बॉलीवुड की फिटनेस क्विन मलाइका अरोड़ा अकसर जिम जाते स्पॉट हो ही जाती हैं. वहीं उनका जिम आउटफिट (Malaika Arora Gym Outfit) भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में मलाइका को येलो कलर के आउटफिट में जिम जाते स्पॉट किया गया, जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि "कच्छे-बनियान में रोड पर निकलना फैशन नहीं है". देखें वीडियो