Malaika Arora Yellow Dress : मलाइका पहुंची अस्पताल लोग हुए परेशान, कमेंट में लोगों ने पूछा क्या हुआ मैम
Jul 03, 2023, 17:00 PM IST
Malaika Arora Yellow Dress :मलाइका अरोड़ा आये दिन पैपराजी से घिरी रहती हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक क्लिनिक से बाहर निकलते स्पॉट किया गया. मलाइका पूरी ड्रेसअप थी. उन्होंने येलो शॉर्ट ड्रेस पहना था, और साथ में पूरे लुक को ब्लैक रंग के बैग और ब्लैक रंग के ही स्लाइडर के साथ कम्पलीट किया है. मलाइका यह लुक्स इस मौसम के लिए काफी अच्छा है, और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लोगों उन्हें क्लिनिक से बाहर निकलते देख परेशान हो गए और कमेंट्स में उनकी सेहत का हाल पूछा