अपनी फिटनेस से दे रही मलाइका उम्र को मात, सेक्सी जिम आउटफिट में दिए हॉट पोज!
Dec 29, 2022, 16:15 PM IST
Malaika Arora at Gym: अपनी फिटनेस से अपनी उम्र को मात देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं है, वह फिल्मों के अलावा अपना ज्यादातर वक्त जिम में बिताती हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रही है, जिसमें मलाइका बेहद हॉट जिम आउफिट में नजर आ रही है और लगातार मुड़-मुड़ कर पैपराजी को पोज दे रही हैं, देखें वीडियो