Video: ताजमहल का दीदार करते हुए बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, फरिश्ता बनकर शख्स ने दिया CPR; बचाई जान!
Nov 15, 2023, 20:48 PM IST
Heart Attack in Tajmahal: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स बुजुर्ग को CPR दे रहा है. वीडियो आगरा के ताजमहल की बताई जा रही है. शख्स ने CPR देकर बुजुर्ग की जान बचा ली. बुजुर्ग पर्यटक परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचा था.