Video: 9 फीट लंबे सांप के साथ शख्स कर रहा था खिलवाड़, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Mar 10, 2023, 13:56 PM IST
Snake Viral Video: Jay Brewer नाम के शख्स एक चिड़ियाघर चलाते हैं. यहां वह कई तरह के जानवर रखे हुए हैं. हाल ही में जे ने सांप का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी खतरनाक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जे खतरनाक सांप को पकड़े हुए हैं. सांब बार-बार उन्हें काटने और अपने आपक छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो काफी रोमांचक है. आप भी देखिए.