Video: समंदर में व्हेल मछली के ऊपर चढ़ा शख्स, डांस करते हुए बनवाया वीडियो!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स समंदर के बीच में एक व्हेल मछली के ऊपर चढ़कर डांस कर रहा है. शख्स व्हेल मछली के ऊपर अजीब-अजीब हरकते करता हुआ नजर भी आता है. व्हेल मरी हुई थी, जो पानी के ऊपर तैर रही थी. शख्स ने जैसे ही व्हेल को देखा वह खुशी से पागल हो गया और अपनी जहाज को रोक कर व्हेल के ऊपर मस्ती करने लगा. शख्स की इस हरकत को लोगों ने मानवता के खिलाफ बताया और उसपर एक्शन की मांग भी की. देखें वीडियो