Barwani: 49 रु देकर शख्स ने कमाए 1.50 करोड़, रातों-रात बना करोड़पति
Apr 05, 2023, 10:35 AM IST
Shahabuddin Barwani News: देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. ये कहावत मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले शख्स के लिए सच साबित हुई. पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाले शख्स की रातों रात किसमत चमक गई. चंद घंटों के अंदर ऑव लाइन गेमिंग ऐप ने शख्स को करोड़पति बना दिया. देखें रिपोर्ट