Video: मस्जिद में गया था नमाज पढ़ने, महंगे जूते-लैपटॉप देख बिगड़ी नीयत, नमाजी बन गया चोर!
Mar 12, 2024, 17:56 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने के बहाने घूसता है. लेकिन उसके इरादे चोरी करने के थे. इसके बाद लोग जैसे ही नमाज पढ़ने में वयस्त होते हैं, शख्स मौका देखते ही जूते और लैपटॉप पर हाथ साफ कर देता है. शख्स को चोरी करते हुए सीसीटीवी ने कैद कर लिया. देखें वीडियो