Viral Video: बाल-बाल बचा बच्चा, स्कूटी से मासूम के साथ गिरा शख्स, वीडियो वायरल
Apr 25, 2023, 18:14 PM IST
Father Saved His Son Life Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक शख्स छोटे बच्चे के साथ स्कूटी पर बैठा रहता है. बैलेंस बिगड़ने से शख्स बच्चे के साथ स्कूटी से गीर जाता है. हालांकि बच्चे को शख्स बचा लेता है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लोग वीडियो देख कर ये बोल रहे हैं कि लापरवाही बरती दुर्घटना घटी. देखें वीडियो