Cobra: 10 फीट लंबे कोबरे को शख्स ने अपने हाथों से नहलाया, उतारी दी सारी गर्मी!
Cobra Video: सोशल मीडिया पर सांप की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स सांप के सिर पर पानी डाल रहा है. सांप भी बड़े मजे से अपने सिर पर पानी डालवा रहा है. दरअसल ये शख्स सांप का ट्रेनर है, जिसे सांपों की भूख-प्यास से लेकर सभी चीजों की समझ है. ट्रेनर के मुताबिक गर्मी की वजह से सांप काफी परेशान हो रहा था. इसलिए शख्स ने कोबरा के सिर पर पानी डालकर उसे ठंडा किया. वीडियो देख लोगों काफी हैरान हो रहे हैं. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल कर रहे हैं. देखें वीडियो