मजदूर के हाथ के बाद अब उसके दांत से भी डरेगा कातिया, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
मो0 अल्ताफ अली Tue, 23 Jul 2024-8:11 pm,
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी दाँतों की ताकत का नमूना पेश करता नजर आ रहा है, शख्स 50 किलो के सीमेंट की बोरी को अपने दाँतों से उठा लेता है, और दूसरी बोरी को अपने हाथों से उठाकर 300 मीटर की दूरी तक चलता है. शख्स की दांतों की ताकत देख सभी काफी हैरान होते हैं. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है. देखें वीडियो