Video: अगर आपको भी है मेले में जाकर झूला झूलने का शौक, तो पहले देख ले ये वीडियो फिर मत कहना बताया नहीं!
May 22, 2023, 11:28 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेले में झूला झूल रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल जाता है, और वह नीचे गिर जाता है. झूले की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि इस घटना में शख्स गंभीर रूप से घायल हो जाता है. घटना Barnstable Fair, Falmouth की बताई जा रही है. फिलहाल शख्स अस्पताल में हैं जहां उसका ईलाज चल रहा है,देखें वीडियो