Video: `थम्स अप` पानी पुरी खाई क्या? महिला को खाकर आया मजा
Feb 21, 2023, 18:00 PM IST
Viral Video: गोल गप्पा, पुचका या पानी पुरी हर नाम से मशहूर. हर किसी को पसंद आने वाली चीज. अलग-अलग जगहों पर लोग इसके साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करते हैं. हाल ही में पानी पुरी बेचने वाले शख्स ने पानी पुरी के साथ एक नया एक्सपेरिमेंट कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पानी पुरी के पानी में थम्स अप मिला रहा है. पानी पुरी को एक औरत खाती है और वह कहती है कि अच्छा लग रहा है.