मुर्दा अपने जिंदा होने का सबूत लेकर ज़िला मुख्यालय पहुंचा!
Nov 30, 2022, 14:20 PM IST
Agra News: आगरा के जिला मुख्यालय पर अपनी पीड़ा लेकर आए एक ऐसे मुर्दे से हम आपको मिलवाते हैं, जो कागजों में मृत है लेकिन अपने ज़िंदा होने की गवाही देने के लिए हाथो में अपने ज़िंदा होने की तख्ती लिए न्याय मांग रहा है. पीड़ित भूरी सिंह ने बताया कि वह खेरागढ़ के ग्राम रहलई का निवासी है उसे केनरा बैंक से वृद्ध अवस्था पेंशन मिलती चली आ रही है. लेकिन अब पेंशन मिलना बंद हो गई है. पीड़ित ने इसकी जानकारी दी तो पीड़ित को पता लगा कि उसे मृतक बता दिया गया है. इससे परेशान होकर पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है और अपनी पेंशन बहाली के लिए खुद के जिंदा होने के सबूत दिए हैं. देखें वीडियो