Umesh Pal: उमेश पाल का जूता लेकर शख्स पहुंचा कोर्ट, अतीक अहमद को पहनाने की करने लगा कोशिश!
Mar 29, 2023, 09:40 AM IST
Umesh Pal Kidnapping case: 17 साल पहले हुए उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है. इस बीच प्रयागराज में वकीलों और पाल समाज के लोगों का गुस्सा देखने को मिला, पाल समाज के लोगों ने अतीक अहमद को जूता पहनने की तैयारी में गए थे. उनका कहना था कि मुझे अतीक या उसके गुंडे से कोई डर नहीं लगता जब उमेश पाल और राजू पाल मर सकता है तो मैं भी अपनी जान दे दूंगा.. देखें