Viral Video: घोड़े की सवारी तो देखी होगी लेकिन क्या कभी देखा है किसी को बैल की सवारी करते हुए?
May 08, 2023, 10:38 AM IST
Man Bull Riding Video: कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सड़क पर बैल के ऊपर बैठकर भाग रहा है. ये नजारा देख लोगों के होश उड़ गए कि कैसे ये शख्स बिना किसी सहारे के एक बैल पर सवार है, और बैल उसको उठाकर फेंकने के बजाय मजे से उसे अपनी सवारी करा रही है. इससे पहले आपने घोड़े की सवारी देखी होगी लेकिन ये नजारा आप पहली बार देख रहे हो.वह शख्स कैलाशपति नाथ की जय बोलते हुए बैल को सड़क पर दौड़ा रहा था. देखें वीडियो