Video: अगर ये शख्स वक्त पर नहीं आता तो चली जाती बंदर के बच्चा की जान, लोगों ने जमकर की तारीफ!
May 09, 2023, 12:43 PM IST
Man Save baby Monkey Life: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख तमाम लोग उस शख्स की तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं. दरअसल वीडियो में एक शख्स बंदर के बच्चे की जान बचाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर का बच्चा एक जाल में फंसा हुआ है. जो काफी डरा हुआ भी नजर आ रहा है. उस शख्स ने पहले उस बच्चे को जाल से बाहर निकाला फिर उसे पानी पिलाया, पहले तो बंदर का बच्चा काफी डरा हुआ था, लेकिन धीरे धीरे उसे एहसास हो गया कि वह शख्स उसकी मदद कर रहा है, ये वीडियो देख सभी भावुक हो गए, देखें वीडियो.