Video: स्केटिंग के दौरान फिसला पैर, शख्स जा गिरा ग्लेशियर में, देखें हैरान करने वाला वीडियो!
Aug 21, 2023, 09:54 AM IST
Man Skiing Fell in Glacier: सोशल मीडिया पर हमेशा हैरतअंगेज वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो जो लोगों को डरा रहा है, उसमें एक शख्स बर्फ में स्केटिंग कर रहा होता है, लेकिन अचनाक पैर फिसलने से वह ग्लेशियर में जा गिरता है, ये घटना शख्स के शरीर में लगे कैमरे में कैद हो जाता है, जो अब लोगों को काफी रोमांचित कर रहा है, ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @uncommon_news पर शेयर किया गया है. देखें वीडियो.