4 हज़ार के लिए अस्पताल ने महिला को बनाया बंधक; पत्नी को छुड़ाने के लिए शख्स ने बेटे का किया सौदा!
Uttar Pradesh News: एक बच्चे को दुनिया में लाने के लिए एक गरीब पिता को अपने तीन साल के बेटे का सौदा करना पड़ा सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा मगर ये सच है. ये घटना यूपी के कुशीनगर की है, जहां गणेश नाम का एक मजदूर अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल में दाखिल करवाता है. डिलीवरी का खर्चा काफी ज्यादा आता है. गणेश अपनी सारी कमाई अस्पताल को दे देता है. बावजूद इसके चार हजार कम पड़ते हैं, जिसकी वजह से अस्पताल प्रशासन गणेश की पत्नी को डिस्चार्ज नहीं करते पत्नी को अस्पताल से आजाद कराने के लिए गणेश के पास कोई और जरिया नहीं बचता, जिसके बाद वह अपने सीने पर पत्थर रखकर अपने तीन साल के मासूम को भोला नाम के शख्स से बेच देता है.