Video: दिनदहाड़े एक नौजवान को कर लिया गया अगवा
Jul 07, 2022, 16:14 PM IST
Video: बिजनौर से एक खबर आ रही है कि दिनदहाड़े एक नौजवान को अगवा कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति को कार पर सवार कुछ लोगों ने बंदुक के नोक पर अगवा कर लिया हैं. अगवा किया गया व्यक्ति अंकुर मुंसिफ कोर्ट चांदपुर में स्टेनो है. मामले की जांच चल रही हैं और पुलिस की 3 टीम अगवाकरों को पकड़ने के लिए बनी है. मामला यूपी के बिजनौर के कोतवाली चान्दपुर जनपद थाना का है. देखें वीडियो