CM बीरेन सिंह- `महिलाओं को मां मानते हैं मणिपुर के लोग, पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन जारी`
Jul 22, 2023, 10:45 AM IST
Manipur CM Biren Singh: मणिपुर वायरल वीडियो मामले मणिपुर सीएम का दुख जताया है. उन्होंने कहा कि "घटना को लेकर पूरे राज्य में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. आरोपी नंबर एक, जिसे पहले गिरफ्तार किया गया था, कल उसके घर को महिलाओं ने जला दिया. मणिपुर समाज महिलाओं के खिलाफ अपराध के खिलाफ है. वे महिलाओं को अपनी मां मानते हैं। यह विरोध आरोपियों को सजा देने के लिए सरकार का समर्थन करने के लिए है." देखें वीडियो