Manipur Firing: पहले चरण की वोटिंग के दौरान मणिपुर में गोलीबारी, 3 लोगों बुरी तरह जख्मी!
Apr 19, 2024, 15:28 PM IST
Manipur Firing Video: आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग पूरे देश भर में हो रही है. ज्यादातर जगहों पर वोटिंग शांतिपूर्वक तरीके से हो रही है, लेकिन मणिपुर से पोलिंग बूथ में फायरिंग की खबर सामने आ रही है. इस फायरिंग में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी केंद्र की बताई जा रही है. खबरों की माने तो फायरिंग के साथ-साथ EVM में भी तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है.