Lord Ram Dress: रामलला के ड्रेस को मनीष त्रिपाठी ने किया डिजाइन, जानें कैसे बना श्रीराम का वस्त्र!
Jan 24, 2024, 07:43 AM IST
Lord Ram Dress Design: रामलला की मूर्ति के ड्रेस को मनीष त्रिपाठी ने डिजाइन किया है. रामलला के 'शुभ वस्त्रम' के बारे में मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रामलला का वस्त्र पीतांबर का है, जिसे पीले रंग का बनाया गया है. वस्त्र में सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है. रामलला के वस्त्र को 12 से 15 लोगों की टीम ने बनाया है. देखें वीडियो...